Admission Procedure

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में प्रवेश की पद्धति
आवेदकों  को  प्रवेश  की  प्रणाली  स्पष्ट  करने  के  उद्देश्य  से  पद्धति  को  विस्तार  से निम्नानुसार स्पष्ट किया जा रहा है:-

1. आनलाईन  रजिस्ट्रेशन
-
एम.पी.आॅनलाईन में रजिस्टेªशन तथा त्रुटि सुधार तथा इच्छित संस्थाओं में प्राथमिकता के क्रम में त्रुटि सुधार (च्वाईस फिलिंग) के लिए आवेदकों को समझाईश दी जाती है कि वे अधिक से अधिक व्यवसायों/संस्थाओं के विकल्प भरे, ताकि श्रेणी विशेष के आवेदकों की उपलब्धता न होने पर सीटों को अन्य श्रेणी में परिवर्तित करने की स्थिति में प्रवेश की संभावनायें बनी रहे। पंजीयन के लिये ईमेल  आईडी  एवं  मोबाइल  नम्बर  पूर्व  से  निर्धारित  कर  लेवें।  काउंसलिंग  पंजीयन,  सत्यापन, प्राथमिकता चयन एवं संस्था में रिर्पोटिंग इत्यादि संबंधी आवश्यक निर्देश उक्त ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर पर ही भेजे जावेगें।

1.1 आई.टी.आई में प्रवेष के इच्छुक सभी पात्र उम्मीदवारों को निर्धारित समयावधि में आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा। रजिस्ट्रेशन करवाने वाले उम्मीदवारों को ही सीट आवंटन प्रक्रिया में सम्मिलित किया जावेगा। रजिस्ट्रेशन करवाने की जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी।

1.2. अभ्यर्थी  पंजीयन  हेतु  अपने  स्वयं  के  अथवा  अन्य  किसी  इंटरनेट  कनेक्शन  का  उपयोग  कर सकते है अथवा एमपीआॅनलाईन के अधिकृत कियोस्क पर जाकर पंजीयन की कार्यवाही कर सकते है।

1.3 अभ्यर्थी  को  आॅनलाइन  काउंसलिंग  हेतु  पोर्टल  शुल्क  रूपये  100/-  देना  होगा  जिसमें  से रूपये  50/-पंजीयन  के  समय  तथा  रूपये  50/-च्वाइस  (विकल्प)  लाॅक ;स्व्ब्ज्ञद्ध करते  समय  देने  होंगे।  अभ्यर्थी यदि  पंजीयन  त्रुटि  सुधार  अथवा  प्राथमिकताओं  के  चयन  में  त्रुटि सुधार करना चाहता हैं तों पोर्टल शुल्क राशि रू.15/- देना होगा ।

1.4 पोर्टल शुल्क अधिकृत कियोस्क में नगद भुगतान किया जा सकता है अथवा आॅनलाइन पेमेन्ट द्वारा पोर्टल शुल्क का भुगतान किया जा सकता है। आॅनलाइन भुगतान हेतु निम्न सुविधाओंका उपयोग कर सकते है:-

1. इंटरनेट बैंकिंग
2. ए. टी. एम. सह डेबिटकार्ड
3. क्रेडिट कार्ड

1.5 पंजीयन की विधि-

1.5.1 उम्मीदवार को सर्वप्रथम एम0पी0आॅनलाईन की वेबसाईट WWW.MPONLINE.GOVT.IN को खोलना होगा। इस वेबसाईट पर CITIZEN SERVICE पर प्रदर्शित की गई है ।  उम्मीदवार को CITIZEN SERVICE पर क्लिक करना होगा  सिटीजन सर्विसेस का पेज खुलने पर आई.टी.आई काउंसलिंग लोगो दिखाई देगा उम्मीदवार को आई.टी.आई काउंसलिंग लोगो पर क्लिक करना होगा ।